नई शिक्षा निति : 2020
(1). 29 जुलाई, 2020 को मानव संसाधन विकास मंत्री ‘रमेश पोखरियाल निशंक’ द्वारा नई शिक्षा निति की घोषणा की गई, जो 34 साल पुरानी राष्ट्रीय शिक्षा निति – 1986 को प्रतिस्थापित करेगी। नई शिक्षा निति के निर्माण के लिए जून, 2017 में पूर्व ‘इसरो’ प्रमुख के. कंसतुरीरंगन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने मई, 2019 को ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ का मसौदा तैयार किया था।
(2) भारत की पहली शिक्षा नीति 1968 में ‘इंदिरा गांधी’ की सरकार में आई थी जिसका सुझाव ‘कोठारी आयोग’ ने दिया था।
(3) दूसरी शिक्षा नीति 1986 में ‘राजीव गांधी’ के प्रधानमंत्री काल में आई थी, जिसके तहत शिक्षा के 10+2+3 मॉडल को अपनाया गया था।
(4) 1992 में ‘पी. वी. नरसिंहा राव’ ने दूसरी शिक्षा नीति में संशोधन किया था।